Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders, Dream 11 prediction IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल-2023 में अभी तक दोनों मैच जीते हैं.दूसरी और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना मिला है.
आईपीएल-2023 में आज के दिन पहले मैच में मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस का सामना दो बार आईपीएल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात ने इसबार इस सीजन में अपने दोनों मैचों में चैंपियन टीम की तरह ही प्रदर्शन किया है. उसने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था तो वहीं और दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जोरदार मात दी थी. अब उसका सामना कोलकाता से है जो दो में से एक मैच जीती है. इस मैच से पहले फैंस अपनी ड्रीम-11 टीम बनाने के बारे में सोच रहे होंग तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं.
कोलकाता को इस सीजन टाटा आईपीएल २०२३ में पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के हाथों मात खानी पड़ी थी. बारिश ने इस मैच में बहुत बड़ा खलल डाला था और कोलकाता को हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे मैच में कोलकाता ने बेहतरीन खेल बाजी दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी.
क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े
कोलकाता आईपीएल की शुरुआत से आईपीएल लीग का हिस्सा है. लेकिन गुजरात ने पिछले सीजन ही आईपीएल डेब्यू किया हुआ था. इसलिए अभी तक इन दोनों टीमों के बीच ज्यादा मैच नहीं खेले पाए हैं. दोनों के बीच अभी तक एक ही मैच खेला गया है जिसमें गुजरात को जीत मिली थी.
कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?
ये क्रिकेट मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है ऐसे देखे तो गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है. इस स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो इससे बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है. शुरुआत में इस पिच पर जरूर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है लेकिन फिर बल्लेबाज हावी हो सकते हैं. चेज करना इस पिच पर फायदेमंद साबित हो सकता है. पिछले तीन मैचों में इस पिच पर दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है. हवामान के अनुसार अहमदाबाद का आज का तापमान न्यूनतम 21 c से 37 / 38 c जितना रहेगा ,दूसरी और बारिस की सम्भवना नहीं दिखिए देगी लेकिन थोड़े बहुत गाने बादल दिखिए पड़ सकते है
GT vs KKR, IPL 2023, मैच 13- संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जॉश लिटिल, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी/यश दयाल और मोहम्मद शमी
कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतीश राणा (कप्तान), राहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ड्रीम-11 बनाने के लिए सुझाव
कैप्टन – कप्तान आप हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को चुन सकते है
टॉप खिलाडी – रसीद खान और आंद्रे रसेल को टॉप खिलाडी में चुने
पॉइंट वाले खिलाडी -सुनील नरेन् और सादुल ठाकुर
इन खिलाड़ियों को बना सकते हैं ड्रीम-11 का हिस्सा
विकेटकीपर– राहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज– शुभमन गिल, डेविड मिलर, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा
ऑल राउंडर– आंद्रे रसेल,सुनील नरेन
गेंदबाज– राशिद खान, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी